चैनपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ग्रामीण की मौत,चालक फरार
चैनपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय इल्जिनियुस खलखो की मौत हो गई। वह सड़क पर पैदल चल रहे थे जब तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी। हादसे के बाद बोलेरो गड्ढे में पलट गई और चालक मौके...

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महुआ टोली के पास रविवार रात करीब आठ बजे सड़क हादसे में 60 वर्षीय ग्रामीण इल्जिनियुस खलखो की मौत हो गई। वह सड़क पर पैदल चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। वहीं चालक डाल्टन मिंज मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताज भेज दिया और बोलेरो को जब्त कर थाना लाया गया। ग्रामीण बताते हैं कि इल्जिनियुस खलखो अपनी पत्नी को देखने घर से बाहर निकला था। तभी डुमरी भागीटोली की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।