Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsProtests Erupt in Jharkhand Against Nullification of OBC Reservation
कोनबीर में ओबीसी आरक्षण शून्य करने के विरोध में बैठक
झारखंड के सात जिलों में ओबीसी आरक्षण को शून्य किए जाने के खिलाफ कोनबीर बाजार टांड में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओबीसी समाज के लोगों ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी जताई और 27 प्रतिशत आरक्षण की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 15 April 2025 09:50 PM

बसिया। झारखंड के सात जिलों में पिछड़ी जातियों (ओबीसी) का आरक्षण शून्य किए जाने के विरोध में मंगलवार को कोनबीर बाजार टांड में ओबीसी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विष्णु साहू ने की।बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे ओबीसी समाज के लोगों के भविष्य और रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। मौके पर ओमप्रकाश साहू,जगदबा साहू,शैलेश साहू,रंथू साहू, मनोज साहू, राजेश्वर साहू समेत ओबीसी समाज के कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।