Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPreparations Complete for Mahashivratri Fair at Baba Tanginath Dham

बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी,लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

कंट्रोल रूम,प्रवेश द्वार व निकासी द्वार की होगी व्यवस्था कंट्रोल रूम,प्रवेश द्वार व निकासी द्वार की होगी व्यवस्था कंट्रोल रूम,प्रवेश द्वार व निकास

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 25 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी,लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

डुमरी प्रतिनिधि जिले के डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत स्थित ऐतेहासिक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले तीन दिनी मेलो को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को लाखों श्रद्धालु बाबा टांगीनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बाबा टांगीनाथ धाम समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे पूरा धाम क्षेत्र भव्य और आकर्षक नजर आ रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जयसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कंट्रोल रूम,प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की उचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को झरने की ओर से जांच सीढ़ी के रास्ते से मुख्य मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। जहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के सुचारू दर्शन के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। बकरा बलि मेला महाशिवरात्रि के अगले दिन देवी मंदिर के पीछे होगी। निकासी द्वार देवी मंदिर के पास बनाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था झरने की ओर और बीएसएनएल टावर के पास की गई है। इस बार चार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मझगांव बस्ती के बाहर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम पंडाल बनाया गया है। मझगांव पंचायत भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बस्ती के पास से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। डुमरी-महुआडीह-बंधुवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। हर गेट और मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कंट्रोल रूम के पीछे तैनात रहेगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें