Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsOBC Welfare Council Meeting in Basia Demands for Rights and Upcoming Protest Plans

ओबीसी वर्ग को अधिकार नहीं मिला तो होगा आंदोलन: विष्णु

बसिया प्रखंड के कोनबीर सामुदायिक भवन में ओबीसी कल्याण परिषद की बैठक हुई। बैठक में ओबीसी वर्ग के अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलन की योजना बनाई गई। परिषद के अध्यक्ष विष्णु साहू ने झारखंड सरकार पर ओबीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 12 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
ओबीसी वर्ग को अधिकार नहीं मिला तो होगा आंदोलन: विष्णु

बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड स्थित कोनबीर सामुदायिक भवन में मंगलवार को ओबीसी कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से मांगों को पूरा करने के लिए जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु साहू ने कहा कि झारखंड सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुमला सहित कई जिलों में ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है और जनगणना में ओबीसी वर्ग की वास्तविक जनसंख्या को दर्ज नहीं किया गया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गठबंधन सहयोगी पार्टियां हमेशा जिसकी जितनी जनसंख्या,उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करती हैं,लेकिन ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार अब तक नहीं मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब ओबीसी समाज झारखंड सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता और अपने अधिकारों के लिए न्यायालय की शरण लेगा। उन्होने ने कहा कि यदि जल्द ही ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार नहीं दिया गया,तो समाज के लोग बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। बैठक में ओम प्रकाश साहू, कृष्ण ओहदार,अनिल गुप्ता,दिनेश साहू, बसंत साहू समेत कई ओबीसी नेता और समाज के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें