Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMeeting of Public Distribution Shopkeepers Held to Ensure Timely Ration Supply

डीलरों को समय पर राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

भरनो में जनवितरण प्रणाली को लेकर बैठक, राशन वितरण में सुधार पर जोर भरनो में जनवितरण प्रणाली को लेकर बैठक, राशन वितरण में सुधार पर जोरभरनो में जनवितरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 6 Feb 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
डीलरों को समय पर राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार एलआरडीसी राजीव कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में सीओ अविनाश कुजूर और बीडीओ अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। एलआरडीसी ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए गोदाम मैनेजर को समय पर डीलरों को राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जनवितरण दुकानदारों को लाभुकों को निर्धारित मात्रा में समय पर राशन देने और सभी कार्डधारियों का केवाईसी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया। डीलरों ने बताया कि 80प्रतिशत केवाईसी पूरा हो चुका है, बाकी 20प्रतिशत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद परिवारों का सर्वे कर नए राशन कार्ड के लिए सूची तैयार कर सीओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया। जिससे पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके।बैठक में एलआरडीसी ने डीलरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर गोदाम मैनेजर राजकुमार राम,अरकितानंद देवघरिया, शिवप्रसाद जायसवाल, सुनील केशरी, रविंद्रनाथ कर, उदय कुमार गुप्ता, मनोहर लाल, रामकुमार सिंह, सुभानी उरांव, राधेश्याम सिंह, अनुज साहू समेत सभी जनवितरण दुकानदार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें