Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsLegal Empowerment Camps in Gumla Distribute Assets Worth Over 35 Crores to 8 164 Beneficiaries

जिले के 12 प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

8,164 लाभुकों के बीच कुल 35 करोड़ 72 लाख 67 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण 8,164 लाभुकों के बीच कुल 35 करोड़ 72 लाख 67 हजार रुपए की परिसंपत्तियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 24 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 12 प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

गुमला,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) गुमला के तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 8,164 लाभुकों के बीच कुल 35 करोड़ 72 लाख 67 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। गुमला प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र,न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक राज, स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, बीडीओ अशोक चोपड़ा,सीओ हरीश कुमार और एलएडीसी इंदु पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दीदी कैंटीन का उद्घाटन किया गया। साथ ही 128 बच्चों को साइकिल व 14 दिव्यांग जनों को बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की गई। कार्यक्रम के उतर्राद्ध में धन्यवाद ज्ञापन सीओ हरीश कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड कर्मी,लाभुक,पीएलबी,डालसा कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी लाभ: जिला जज

मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र ने कहा कि डालसा का उद्देश्य गरीबों और वंचितों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। उन्होंने बताया कि अज्ञानता के कारण ग्रामीण लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने महिलाओं से नशे के खिलाफ अभियान चलाने और अपने परिवार को नशा मुक्त रखने की अपील की। न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रतीक राज ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब लोग कानून और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हों। उन्होंने डायन प्रथा को अंधविश्वास बताते हुए कहा कि किसी को डायन कहना अपराध है और इसके लिए कानूनी सजा का प्रावधान है। स्थायी लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने से ही समाज सशक्त होगा। उन्होंने मानव तस्करी, बाल विवाह और अंधविश्वास से बचने की सलाह दी। साथ ही, शिक्षा को बढ़ावा देने और अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप तथा फोस्टर केयर की जानकारी दी।

घाघरा में तीन महिला मंडल को मिले 18 लाख के चेक

घाघरा। प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को डालसा के तत्वावधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ओम प्रकाश, कानूनी सलाहकार बुंदेश्वर गोप, बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ आशीष कुमार मंडल और अधिवक्ता शारदा पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कानूनी सलाहकार गोप ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं और कानूनी सहायता की जानकारी देना है। सीओ आशीष कुमार मंडल ने जमीन विवाद और आपदा मुआवजा पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में तीन महिला मंडलों को 18 लाख रुपये का चेक, आवास योजना के 30 लाभुकों को प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन योजना के 17 लाभुकों को प्रमाण पत्र, केसीसी लोन, किशोरी समृद्धि योजना के छह लाभुकों को सहायता और चार दिव्यांगों को बैसाखी व ट्राई साइकिल प्रदान की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

बसिया में चयनित लाभुकों के बीच परिसंपति वितरित

बसिया। प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को डालसा व प्रखंड प्रशासनके संयुक्त प्रयास से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीजीएम मनोरंजन कुमार व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीजीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकारों की जानकारी देते हुए नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया। उन्होंने नशा व अंधविश्वास से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में मनरेगा जॉब कार्ड,बैंक लिंकेज,विकलांगजन को ट्राई साइकिल,अबुआ आवास, फूलो झानो योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ सुप्रिया भगत,सीओ नरेश कुमार मुंडा,थाना प्रभारी युधिष्ठिर प्रजापति,बीडीओ सुप्रिया भगत सहित कई अधिकारी, लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें