Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsLaunch of Ujjana Bijjna Campaign for Women Empowerment and Local Entrepreneurship in Barhno

भरनो में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उज्जना बिजजना अभियान शुरू

मक्का प्रोसेसिंग सेंटर,मक्का आधारित उत्पादों के लिए कैफे स्थापित करने पर हुई चर्चा मक्का प्रोसेसिंग सेंटर,मक्का आधारित उत्पादों के लिए कैफे स्थापित कर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 25 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उज्जना बिजजना अभियान शुरू

जिले के भरनो प्रखंड में सोमवार को महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उज्जना बिज्जना अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है। कर्ण सत्यार्थी ने भरनो स्थित प्रखंड कार्यालय में भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक की। यह कंपनी वर्ष 2019 से 22 महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें मक्का से निर्मित ठेकुआ,लड्डू और निमकी का उत्पादन किया जाता है। बैठक में डीसी ने रागी प्रोसेसिंग सेंटर मॉडल के आधार पर भरनो में मक्का प्रोसेसिंग सेंटर और मक्का आधारित उत्पादों के लिए एक कैफे स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और ब्रांडिंग,पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं उत्पादों के आकार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय की शुरुआत की थी और अब अपने उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाना चाहती हैं। मौके पर डीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम और जिला उद्यमी समन्वयक को निर्देश दिया कि वे महिलाओं को ब्रांड नाम तय करने में सहायता करें और व्यवसाय विस्तार की योजना तैयार करें। साथ ही उन्होंने गोडाउन और कैफे निर्माण के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया और पीएमएफएमई योजना के तहत महिला दिवस से पूर्व इकाई स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी,जिला उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार, भरनो बीडीओ, बीपीएम नीलकंठ कश्यप समेत जेएसएलपीएस के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें