Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsKhunti Defeats Dumka by 6 Wickets in JSC Under-23 Cricket Tournament

अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट में खूंटी ने दुमका को छह विकेट से हराया

मीत जैन बने मैन ऑफ द मैच मीत जैन बने मैन ऑफ द मैच मीत जैन बने मैन ऑफ द मैच मीत जैन बने मैन ऑफ द मैच मीत जैन बने मैन ऑफ द मैच

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 23 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट में खूंटी ने दुमका को छह विकेट से हराया

गुमला प्रतिनिधि। जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी ने दुमका को छह विकेट से पराजित किया। खूंटी के मीत जैन ने 10 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए। इस कामयाबी पर उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पूर्व जिला मुख्यालय स्थित शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दुमका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनकी पूरी टीम 29.5 ओवर में महज 103 रन पर सिमट गई। दुमका की ओर से प्रीत सिंह ने 30,आयुष सिंह ने 15 जबकि सचिन और कुणाल ने 11-11 रन बनाए। खूंटी की ओर से मीत जैन ने चार, हर्ष ज्ञानी ने तीन और सतीश मुंडा ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी की टीम ने चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। आर्यन हुड्डा ने 28 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली,जबकि बलराम नायक ने 23 रन जोड़े। जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह और एलओ अरुण राय ने मीत जैन को प्लेयर ऑफ द डे घोषित करते हुए पांच हजार रुपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।मौके पर जिला संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, विमल कुमार, ओमशंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, सनी साहू, शशि प्रकाश, विनीत नाग समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें