Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInjured bike rider died in rims during treatment in road accident

सड़क हादसे में घायल बाईक सवार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत

बसिया प्रतिनिधिसड़क हादसे में घायल बाईक सवार की इलाज के दौरान रिम्स में मौतसड़क हादसे में घायल बाईक सवार की इलाज के दौरान रिम्स में मौतसड़क हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 27 March 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल बाईक सवार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत

बसिया प्रतिनिधि

बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा निवासी घायल अजित कुजर 18 वर्ष की मौत शनिवार को रांची रिम्स में हो गयी। जानकारी के अनुसार अजित कुजर सोमवार को अपने दोस्त के साथ पालकोट से बसिया आ रहे था। इसी क्रम में अचानक मोटरसाइकिल सड़क किनारे बिजली के खम्भे से जा टकराई। जिसे दोनों युवकों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। रेफरल अस्पताल बसिया में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने गुमला रेफर कर दिया । स्थिति में सुधार नही होने पर रांची ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक अजय कुजर मजदूरी कर अपना और अपने छोटे भाई प्रभात कुजूर का किसी तरह पेट पाल रहा था। प्रभात कुजर के पिता सुकरा कुजर 17 वर्ष पहले आग लगने से मृत्यु हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद मां घर छोड़कर कही चली गयी। दो वर्ष पूर्व कोयल नदी पुल पर सड़क दुर्घटना में मझले भाई जीवन कुजूर की मौत हो गयी । अब घर मे मात्र प्रभात कुजूर ही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें