Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of NSS Special Camp at Paramveer Albert Ekka Memorial College

पीवीईएम कॉलेज चैनपुर का छतरपुर में एनएसएस विशेष शिविर,रांची विवि के कुलपति ने किया शुभारंभ

यह शिविर सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा: डॉ. सिन्हा यह शिविर सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा: डॉ. सिन्हायह शि

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 22 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
पीवीईएम कॉलेज चैनपुर का छतरपुर में एनएसएस विशेष शिविर,रांची विवि के कुलपति ने किया शुभारंभ

चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में शुक्रवार को एनएसएस विंग द्वारा छतरपुर गांव में आयोजित सात दिनी विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। रांची विवि के कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्हा ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एनएसएस लक्ष्य गीत से हुई। प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कुलपति समेत अन्य अतिथियों को पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने शिविर के उद्देश्यों और कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।वहीं मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.सिन्हा ने युवा स्वयंसेवकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह शिविर सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और बेंदोरा पंचायत प्रमुख सुशील दीपक मिंज ने भी एनएसएस की पहल की सराहना की। उन्होने गांव के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम के उपरांत कुलपति ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह में एनएसएस समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार और कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल रंजन गुप्ता पीवीईएम कॉलेज के शिक्षक,एनएसएस स्वयंसेवक और छतरपुर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस पीओ अंजना कुजूर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें