गुमला सदर अस्पताल में 5.5 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही शुरू होगा कैथ लैब
हृदय रोगियों को मिलेगी राहत,उच्चस्तरीय हृदय चिकित्सा सुविधा होगी बहाल हृदय रोगियों को मिलेगी राहत,उच्चस्तरीय हृदय चिकित्सा सुविधा होगी बहाल

गुमला प्रतिनिधि गुमला जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिले के सदर अस्पताल में बहुत जल्द 5.5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कैथ लैब की शुरुआत होने जा रही है। यह कैथ लैब पूरी तरह से सरकारी होगा और इसकी संचालन व्यवस्था सदर अस्पताल द्वारा की जाएगी। अब गुमला के हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी और अन्य हृदय संबंधित जांच के लिए रांची जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।सदर अस्पताल में स्थापित होने जा रहे इस कैथ लैब में हृदय की धमनियों में रुकावट की पहचान के लिए एंजियोग्राफी जैसी जटिल जांचें की जाएंगी। यह प्रक्रिया हृदय रोगों का जल्दी और सही निदान करने में मददगार साबित होगी। सीएस डॉ. नवल कुमार ने बताया कि गुमला जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है,क्योंकि पहले हृदय रोगियों को जांच के लिए रांची जाना पड़ता था, जो समय और पैसे की बरबादी के अलावा एक बड़ा असुविधाजनक अनुभव था, लेकिन अब यह कठिनाई दूर हो जाएगी। सदर अस्पताल में जल्द ही एक योग्य डॉक्टर की नियुक्ति भी की जाएगी,जो कैथ लैब की देखरेख करेंगे।इसके अलावे अस्पताल में एमआरई मशीन भी जल्द ही स्थापित की जाएगी, जिससे जिलेवासियों को और बेहतर और सटीक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस कैथ लैब के निर्माण से यह भी सुनिश्चित होगा कि जिले में उच्चस्तरीय हृदय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहें, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम गुमला जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में और भी बदलाव देखे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।