चैंबर का प्रतिनिधिमंडल सीएस मिला
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांगस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांगस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने

गुमला, प्रतिनिधि। कारोबारियों के संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के गुमला इकाई का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में सिविल सर्जन डा.नवल कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ गुमला सदर अस्पताल के सौ बेड की क्षमता को बढ़ा कर तीन सौ बेड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। चैंबर के पदाधिकारियों ने सीएस के समक्ष सभी प्रखंडो के चिकित्सकों की कमी का जिक्र करते डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहल-प्रयास का आग्रह किया। सीएस ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को व्यवस्था के बदलाव को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि पुराने समाहरणालय में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा। गुमला सदर अस्पताल में एमआरआई की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश सिंह के अलावे अभिजीत जायसवाल,राजेश लोहानी,बबलू वर्मा,अमित गोलू प्रतिक अग्रवाल,आदित्य गुता,इम्तियाज शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।