Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGrand Kalash Yatra Celebrated at Bateshwar Shiv Dham in Kamdara

बटेश्वर शिवधाम के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई कलशयात्रा

कामडारा प्रखंड के बटेश्वर शिवधाम जरिया में 9वें वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 251 श्रद्धालु महिलाओं ने जल भरकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 12 Feb 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
बटेश्वर शिवधाम के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई कलशयात्रा

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड स्थित बटेश्वर शिवधाम जरिया में मंगलवार को 9वें वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही 24 घंटे का अष्टायम अखंड हरि कीर्तन भी विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में कामडारा, जरिया, तुरबूल, पोकला, सुरहू सहित विभिन्न गांवों से 251 श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने जरिया बांध से पवित्र जल भरकर कामडारा अस्पताल और ब्लॉक चौक होते हुए गांव की परिक्रमा की, फिर मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जल उठाव के दौरान पुरोहित गजे पंडित ने मंत्रोच्चारण कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न कराई।दोपहर दो बजे जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना ने कीर्तन मंडप पर फीता काट कर अखंड हरि कीर्तन का उद्घाटन किया। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में तिलक सिंह,राजकुमार सिंह,अरुण ठाकुर,संजय सिंह,बबलू रजक,संतोष साहू सहित स्थानीय युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें