Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGovernment Declares School Holiday for Shab-e-Barat in Gumla

शब-ए-बारात पर 13 फरवरी को स्कूलों में रहेगी सरकारी अवकाश

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से ही होंगे मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से ही होंगेमैट्रिक व इ

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 12 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
शब-ए-बारात पर 13 फरवरी को स्कूलों में रहेगी सरकारी अवकाश

गुमला प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मावलंबियों के महत्वपूर्ण त्योहार शब-ए-बारात पर स्कूलों में सरकारी अवकाश न मिलने की जानकारी के बाद बज्मे रब्बानी कमेटी गुमला ने बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लिखित आवेदन देकर 13 फरवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवश्यक निर्देश दिए। देर शाम डीईओ गुमला ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना जारी कर बताया कि शब-ए-बारात के अवसर पर 13 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संचालित परीक्षा केंद्र खुले रहेंगे। शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर है। इस रात पुरुष मस्जिदों में और महिलाएं घरों में इबादत करती हैं। इस अवसर पर लोग अपने गुनाहों से तौबा कर हजरत मोहम्मद (सल.) के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। मान्यता है कि इस रात की गई इबादत अल्लाह को अत्यंत प्रिय होती है,और इस दौरान मांगी गई दुआएं स्वीकार होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें