Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFatal Road Accidents in Basia One Dead Eight Injured

बसिया में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,आठ घायल

लोहा पाइप लोड टेलर कोयल नदी पुल से रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा लोहा पाइप लोड टेलर कोयल नदी पुल से रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा लोहा पाइप लोड टेलर कोयल न

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 23 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
बसिया में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,आठ घायल

बसिया प्रतिनिधि। जिले के बसिया प्रखंड में अलग -अलग सड़क दुर्घटना में सतीश गोप नामक एक युवक की मौत हो गयी,जबकि आठ लोग घायल हो गये। बुधवार शाम लगभग सात बजे लोहा पाइप लोड टेलर अनियंत्रित होकर कोयल नदी पुल से रेलिंग तोड़ते हुए सीधा पुल से नीचे गिर गया। जिससे ट्रक चालक मन्जय कुमार साहू बिहार को जख्मी हो गया,जबकि खलासी सुरक्षित रहा। उसी ट्रक में सवार होकर अपने घर लौट रहे चांडिल निवासी देवाशीष पिता कमल सरकार बुरी तरह फंस गया। जिसको स्थानीय लोगो के सहायता से छह घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यह टेलर पुना से लोहा पाईप लोड कर जमशेदपुर जा रहा था। उधर रात करीब आठ बजे कुम्हारी में सड़क किनारे खड़े सतीश गोप नामक युवक को बाईक सवार प्रवीण साहू नामक टक्कर मार दी। जिससे सतीश और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान सतीश की मौत,जबकि प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं कुम्हारी इलाके में ही दो बाईक के बीच सीधी भिडंत में चार युवक जख्मी हो गये।

33 टन वजनी ट्रक को हटाने में सारी कोशिशें हुई नाकाम

ट्रक के पुल से नीचे गिरने से देवाशीष ट्रक केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसे गैस कटर से काटकर निकालने की पहल हुई, लेकिन बीएस- 6 गाड़ी होने होने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना को देखते हुए इसे रोक दिया गया। इसके उपरांत बसिया पुलिस ने 33 टन वजनी ट्रक डाला को हटा कर फंसे देवाशीष को निकालने की कोशिश की। स्थानीय मैकेनिक विक्रम लकड़ा,अरविंद उरांव, गुलशन किंडो,कुदी साव, दीपक साव ने फंसे देवाशीष को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। उनके द्वारा कटर से धीरे धीरे काटते हुए,बड़े बड़े जैक के सहायता से सावधानी पूर्वक देवाशीष को निकालने की कोशिश होती रही। वहीं थाना प्रभारी युधिष्ठिर प्रजापति, एसडीपीओ नाजिर अख्तर घटना स्थल पर मौजूद होकर हर कोशिश करते रहे। उपायुक्त और एसपी पूरे घटनाक्रम में नजर बनाए हुए थे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

स्थानीय मैकेनिक की सूझबूझ से बाहर निकला देवाशीष

ट्रक में फंसे व्यक्ति को निकालने में जब सब ने हाथ खड़े कर दिए।।क्रेन का भी व्यवस्था नहीं हो पा रहा था तब विक्रम लकड़ा ने अपनी सभी उपकरण लेकर अपनी टीम के साथ फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने का बीड़ा उठाया। और अंततः सफल रहा। देवाशीष को दुर्घटना के अनुरूप काफी कम चोट लगी थी। इस कार्य मे रवि कुमार राम, कुलवंत साहू,रितेश शाही, बजरंग साहू,बबल साहू, सुमित कंसारी समेत अनेकों स्थानीय युवकों की सराहनीय भूमिका रही। थाना प्रभारी ने ट्रक में फंसे युवक को बाहर निकालने में लगे लोगो को पुरस्कृत करने की भी बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें