सुरसांग 2 हाई स्कूल में बीएसएनएल ने दी इंटरनेट की सौगात
अब बच्चों को डिजिटल शिक्षा होगी सुलभ अब बच्चों को डिजिटल शिक्षा होगी सुलभअब बच्चों को डिजिटल शिक्षा होगी सुलभअब बच्चों को डिजिटल शिक्षा होगी सुलभ

रायडीह प्रतिनिधि जिले के रायडीह प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र सुरसांग स्थित राजकीय उत्क्रमित 2 हाई स्कूल में अब छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जुड़ने का मौका मिलेगा। बीएसएनएल के सहयोग से विद्यालय में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा सक्रिय कर दी गई है। जिससे अब यहां के विद्यार्थी भी तकनीकी युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे। विद्यालय में कुल 253 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और 17नियमित शिक्षकों के साथ एक वोकेशनल शिक्षक शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं। हाल ही में बीएसएनएल द्वारा लगाए गए कनेक्शन को शनिवार को सक्रिय किया गया। जिससे विद्यालय में डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता संभव हो पाई है। इसके तहत ऑनलाइन कक्षाओं,शैक्षणिक पोर्टलों,डिजीटल लाइब्रेरी और अन्य उपयोगी सामग्री तक विद्यार्थियों की सीधी पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी कुछ दिन पूर्व ही बीएसएनएल द्वारा सुरसांग थाना में भी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिससे प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार देखा गया। अब विद्यालय में यह सुविधा शुरू होने से शिक्षा क्षेत्र में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित करना डिजिटल इंडिया अभियान की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बीएसएनएल की यह पहल न केवल छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी,बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने में सहायक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।