पेयजल व स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक,डीसी बोले
सिर्फ कागजी कार्रवाई न करें,बल्कि कार्यक्षेत्र में सक्रियता दिखाएं सिर्फ कागजी कार्रवाई न करें,बल्कि कार्यक्षेत्र में सक्रियता दिखाएंसिर्फ कागजी कार्र

गुमला, प्रतिनिधि । समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी सहायक और कनीय अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं की नियमित निगरानी करें। जलमीनार अथवा हैंडपंप में खराबी की सूचना मिलते ही उसे शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। डीसी ने अधिकारियों को चेताया कि सिर्फ कागजी कार्रवाई न करें,बल्कि कार्यक्षेत्र में सक्रियता दिखाएं। खराब जलमीनार और हैंडपंप की सूची दो दिनों के भीतर तैयार कर कार्यालय में जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया। विलंब होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी । उपायुक्त ने रविवार को सभी अभियंताओं को क्षेत्रीय भ्रमण कर जलस्रोतों की स्थिति की जांच करने को कहा। कहीं भी पेयजल समस्या सामने आने पर तत्काल मुखिया व जलसहिया से समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा भी की गई। साथ ही टॉल फ्री नंबर पर आ रही शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यपालक अभियंता सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।