Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAwareness Campaign Against Drugs Held at Eklavya Model Residential School

एकलव्य विद्यालय में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का समापन

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानितविभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया स

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
एकलव्य विद्यालय में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का समापन

बसिया, प्रतिनिधि । एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाकर की गई। अभियान के अंतिम दिन शनिवार को विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद वंदना सभा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रेमलाल हेम्ब्रम ने प्रथम और सुजीत उरांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गीत गायन में सूरज उरांव और बादल उरांव को संयुक्त रूप से प्रथम, पॉल जैक्सन केरकेट्टा को द्वितीय तथा तुलसी उरांव को तृतीय स्थान मिला। स्लोगन लेखन में राजेश सिंह मुंडा प्रथम, प्रेमलाल हेम्ब्रम द्वितीय और निशांत उरांव तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में राजेश सिंह मुंडा ने प्रथम, ईश्वर उरांव ने द्वितीय और सुजीत उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रेमलाल हेम्ब्रम प्रथम,प्रेमचंद लोहरा द्वितीय और रवि टुडू तृतीय स्थान पर रहे।समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपने परिवार और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने की अपील की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें