सिसई के भदौली में पांच दिनी मंडा पूजा शुरू
सिसई प्रतिनिधि सिसई के भदौली में पांच दिनी मंडा पूजा शुरूसिसई के भदौली में पांच दिनी मंडा पूजा शुरूसिसई के भदौली में पांच दिनी मंडा पूजा शुरूसिसई के भ

सिसई, प्रतिनिधि । सिाई प्रखंड के भदौली स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पांच दिनी वार्षिक मंडा पूजा का शुभारंभ हुआ। गांव के पहान पुजार और मंदिर पुजारी ने वैदिक रीति से पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मंडा पूजा की परंपरा पिछले 68 वर्षों से चली आ रही है। इसकी शुरुआत वर्ष 1957 में गांव के जमींदार झतरु पाल सिंह,पतुर पाल सिंह और प्रीत पाल सिंह ने मंदिर व मंडा पूजा के लिए जमीन दान कर की थी।समिति के अध्यक्ष राजेश उरांव और सचिव रामानंद सिंह ने बताया कि सिसई प्रखंड में एकमात्र मंडा पूजा भदौली गांव में आयोजित होती है। 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों के साथ पूजा संपन्न कराई जा रही है। कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन गांव-गांव भ्रमण, तीसरे दिन पंचायत क्षेत्र के गांवों में पूजा-अर्चना,चौथे दिन लोटन सेवा तथा पांचवें दिन निर्जला उपवास के साथ बूढ़ा महादेव, शिव मंदिर और देवी मंडप में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम का समापन धधकती आग में नंगे पांव चलने, धुंआसी झूला और छव नृत्य के आयोजन के साथ होगा।पूजा-अर्चना के दौरान समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।