Hindi NewsJharkhand NewsGhumla News62-Year-Old Man Killed in Hit-and-Run by Speeding Bolero in Basia

बसिया में बोलेरो के चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत

हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हादसे के बाद बोलेरो चालक फरारहादसे के बाद बोलेरो चालक फरारहादसे के बाद बोलेरो चालक फरार

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 14 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
बसिया में बोलेरो के चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत

बसिया प्रतिनिधि बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर उपर चौक में गुरुवार की शाम बोलेरो की चपेट में आने से 62 वर्षीय ग्रामीण श्रीमन पाठक की दर्दनाक मौत हो गई। वह फुटपाथ पर पैदल चल रहे थे। इसी दौरान बसिया से लौंगा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा में जाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक की लापरवाही से वाहन लगभग सौ फीट तक श्रीमन पाठक को घसीटता चला गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक तेजी से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बताया कि बोलेरो काफी तेज गति से चल रही थी। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेवार बोलेरों की तलाश की जा रही है। आरोपी चालक को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें