Hindi NewsJharkhand NewsGhumla News30th Annual Assembly of Gumela Catholic Women s Union Emphasizing Forgiveness Love and Women s Empowerment

हमें मिल कर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूत: बिशप लिनुस

मांझाटोली में कैथोलिक महिला संघ का 30वां वार्षिक आम सभा मांझाटोली में कैथोलिक महिला संघ का 30वां वार्षिक आम सभा मांझाटोली में कैथोलिक महिला संघ का 30

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 24 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
हमें मिल कर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूत: बिशप लिनुस

रायडीह प्रतिनिधि। जिले के रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित संत इग्नासियुस चर्च में आयोजित गुमला धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का 30वें वार्षिक आम सभा के दूसरे दिन का कार्यक्रम मिस्सा पूजा से प्रारंभ हुआ। जिसकी अगुवाई मुख्य अधिष्ठाता बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब तक हम क्षमा और प्रेम का मार्ग नहीं अपनाएंगे,तब तक समाज में आगे नहीं बढ़ सकते। ईश्वर के समक्ष सभी समान हैं और हमें मिलकर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। मिस्सा पूजा के उपरांत बिशप, स्वामी और पुरोहितों का स्वागत किया गया, जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई और विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किया। फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने महिलाओं की सहभागिता को सर्वोच्च बताते हुए कहा कि माताओं का समाज में विशेष योगदान है और पुरुष वर्ग को भी इसमें पूर्ण सहयोग देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास पर बल देते हुए अभिभावकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सदा सत्य और ईमानदारी पर टिका रहा है और इसे बनाए रखना आवश्यक है।मौके पर फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर सिपरियन कुजूर,फादर विजय तिग्गा,फादर सामुएल कुजूर,फादर जेब्रानियुस तिर्की, फादर कुलदीप खलखो, फादर मतियस टोप्पो, फादर रेमिस टोप्पो, फादर मूनसन बिलूंग, फादर नवीन कुल्लू, फादर अरविंद कुजूर, फादर पौलिनुस टोप्पो, फादर सुशील कुजूर, जयंती तिर्की, फातिमा किंडो,फ्लोरा मिंज, दिव्या मिंज,रजनी लकड़ा समेत हजारों महिलाएं शामिल रहीं।

सांसद ने दी,नम्रता,क्षमा और प्रेम को अपनाने की सलाह

सांसद सुखदेव भगत ने महिलाओं की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नम्रता,क्षमा और प्रेम को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने जल,जंगल, जमीन की रक्षा के महत्व पर बल दिया और महिला सशक्तिकरण के लिए नया महिला मंडल बनाने की बात कही। जिसे बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलाने की जिम्मेदारी उन्होंने ली। उन्होंने मिशनरियों द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य और विकास में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भी प्रशंसा की और लोगों को अंधविश्वास और नशा से दूर रहने की अपील की।

हमें अपनी पहचान बनाए रखनी होगी: भूषण

विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज की जनसंख्या कम होती जा रही है। इसलिए हमें अपनी पहचान बनाए रखनी होगी। उन्होंने झारखंड को अलग राज्य बनाने के संघर्ष को याद किया और कहा कि गुमला की धरती वीरों की भूमि रही है। उन्होंने महिलाओं को राजनीति में आगे आने और पलायन रोकने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें