Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUrgent Repair Demanded for Deteriorating Road in Musabani Leading to UCIL Mine

बागजाता जाने वाली मुख्य सड़क के मरमती कार्य को लेकर इसका निरीक्षण करने पहुंचे अंचल अधिकारी

मुसाबनी में स्वामी विवेकानंद चौक से बागजाता माइंस जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई। यूसिल के उप महाप्रबंधक ने सड़क की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 25 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
बागजाता जाने वाली मुख्य सड़क के मरमती कार्य को लेकर इसका निरीक्षण करने पहुंचे अंचल अधिकारी

मुसाबनी। मुसाबनी स्वामी विवेकानंद चौक से लेकर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की बागजाता माइंस जाने वाली जर्जर मुख्य सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को अंचल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को यूसिल उप महाप्रबंधक मनोरंजन माहली अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी, प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा, अंचल अमीन विशाल मार्डी पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू, गोहला पंचायत के मुखिया परबत हांसदा, हरिपद भकत, हरिपद सोरेन, जवाहरलाल कैबर्ता, चंद्राई हांसदा, मंगल मुर्मू एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के संग लाटिया - डूंगरीडीह से बागजाता माइंस गेट तक जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत के लिए उनका निरीक्षण किया। इस अवसर पर यूसिल प्रबंधक ने कंपनी के सिविल विभाग को सड़क में बने गड्ढे को फिलिंग कर चलने लायक निर्माण करने का निर्देश दिया। उक्त सड़क में कुछ रैयतों के दावा को भी अंचलाधिकारी एवं यूसिल प्रबंधक ने देखा और इसके समाधान के लिए उन रैयतों से अलग से बात करने का दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया। यूसिल के उप महाप्रबंधक मनोरंजन माहली ने बताया कि वर्तमान में सड़क को चलने लायक बनाने के लिए यूसिल के सिविल विभाग को निर्देश दिया गया है। उपायुक्त से बहुत जल्द मुलाकात कर स्थाई सड़क निर्माण के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही। यूसिल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल सड़क मरम्मत कराने की पहल की ग्रामीणों ने सराहाना किया। ग्रामीणों ने बताया की बागजाता माइंस के खुलने में क्षेत्र के रैयतों और प्रभावित गांवों के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।कंपनी प्रबंधन क्षेत्र के विकास में सहयोग नहीं करता है तो उसे ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें