Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUrgent Demand for Repair of Deteriorating Road in Musabani

बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता

मुसाबनी के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है जिसमें बागजाता से लटिया डुंगरीडीह जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति का जिक्र किया गया है। सड़क में बड़े गड्ढे हैं और बरसात...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 17 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता

मुसाबनी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की मुसाबनी प्रखंड स्थित बागजाता जाने वाली मुख्य सड़क जो लटिया, डुंगरीडीह गांव होकर जाती है, काफी जर्जर अवस्था में है। इसको लेकर ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा एक मांग पत्र उपायुक्त के नाम सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि बागजाता माइंस गेट से लेकर लटिया डुंगरीडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, इसी सड़क से होकर बागजाता से निकलने वाला अयस्क जादूगोड़ा हाइवा द्वारा भेजा जाता है। इसके कारण सड़क की स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है। बरसात के समय तो इस सड़क पर चलना नामुमकिन सा हो जाता है। मांग पत्र में कहा गया है कि 22 फरवरी तक सड़क मरम्मत की मांग पर सकारात्मक उत्तर प्रदान करने की कृपा करें। यदि समय सीमा के भीतर कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया जाता है तो ग्रामीण 24 फरवरी को मुसाबनी प्रखंड परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना अपनी मांगों को लेकर देंगे। यदि इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकलता है तो मजबूरी वश आम ग्रामीणों को 25 फरवरी से आमरण अनशन करने को मजबूत होना पड़ेगा। मांग पत्र पर ग्राम प्रधान गोहला राम मुर्मू,मानसिंह सोरेन, सोनाराम सोरेन, शोले हंदसा, शिबुरांजन हांसदा, सुनाराम सोरेन सहित लगभग 7 सौ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है सहित लगभग ग्रामीणों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें