Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsStudents Face Challenges Due to Lack of Infrastructure in Manpur School

विद्यालय में भवन कि कमी से छात्रों को हो रही परेशानी- लव सरदार

मानपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्य प्लस टू विद्यालय में भवन की कमी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। युवा समाजसेवी लव कुमार सरदार ने बताया कि 10 वर्ष पहले छात्रावास की सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 16 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में भवन कि कमी से छात्रों को हो रही परेशानी- लव सरदार

जादूगोड़ा । पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत अंतर्गत मानपुर गांव के उत्क्रमित उच्य प्लस टू विद्यालय में भवन कि कमी के कारण इन दिनों विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उक्त बातो की जानकारी देते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी लव कुमार सरदार ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में दिए । उन्होने कहा कि दस वर्ष पूर्व मानपुर स्कूल में बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जबकि इन दिनों भवन कि कमी एवं कई कई भवन जर्जर होने के कारण इसे बंद कर दिया है । जिससे कि विद्यार्थियों को सीमित कमरों में उचित शिक्षा नहीं मिल रही है । उन्होने पोटका जिला परिषद सोनमोनी सरदार के माध्यम से जिला के उपायुक्त को विद्यालय में नया भवन बनवाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिसके बावजूद अबतक कुछ पहल नहीं किया गया है । इस मौके पर दुलाल भकत, महेंद्र लोहार समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें