रन फोर वन कार्यक्रम में भाग लेने जुटे हजारों प्रतिभागी बालक में जसवंत और बालिकाओ ने वंदना बनी चैंपियन
घाटशिला प्रखंड में रविवार को वन विभाग द्वारा 'रन फोर वन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 10 किलोमीटर की दौड़ में बालकों में जसवंत और बालिकाओं में वंदना ने प्रथम...
घाटशिला।घाटशिला प्रखंड में वृहद रूप से वन विभाग की ओर से रन फोर वन कार्यक्रम का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। इस दौरान लगभग 1700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युपी बिहार के साथ साथ बंगाल के प्रतिभागी भी शामिल हुए। लगभग 10 किलोमीटर के इस दौड़ प्रतियोगिता में रन फोर वन का विजेता बालकों में जसवंत एवं बालिकाओ में वंदना में प्रथम स्थान प्राप्त कर 51-51 हजार जीता। इस प्रकार बालकों में दीपक कुमार दास द्वितिय, पंचानन बेरा तीसरे, धनंजय महतो चौथा और रसीक चन्द्र साव को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिकाओ में सोनी देवी द्वितिय रुपा गाईन तृतीय, पूजा सिंह चतुर्थ एनं अंजली पांडेय ने पांचवा स्थान प्राप्त कर क्रमश:21 हजार, 11 हजार एवं 51-51 सौं रुपया जीता। इससे पूर्व रन फोर वन कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, वन विभाग के पीसीसीएम अशोक कुमार,आरसीसीएफ स्मीता पंकज, डीएफओ सबा आलम अंसारी एवं जीप सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया। रन फोर वन कार्यक्रम का शुभारंभ 6 बजकर 37 मिनट पर हुआ और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समाप्ती किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि वन प्राणी एवं वन जीव को संरक्षीत करने के उद्देश्य से लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग की ओर से जो किया गया है, वह सराहणीय है। इससे लोगों में जागरुकता आयेगी और लोग वन को संरक्षीत करने के लिए प्रेरित होंगे। रामदास सोरेन ने कहा कि सररकार की ओर से जंगल को संरक्षीत करने को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यही कारण है कि हमारा झारखंड हरा भर है। मौके पर पीसीसीएफ अशोक कुमार ने कहा कि वन विभाग पुरे वनक्षेत्र की सुरक्षा के साथ साथ वन जीव को संरक्षीत करने के लिए दिन रात लगे हुए है। वन्य जीवों को वन में सुरक्षीत रखने के लिए तरह तरह के उपाय किये जा रहे है और आने वाले दिनों में और बदलाव देखने को मिलेगा। रन फोर वन में भाग लेने वाले प्रतिभागी को टी शर्ट के साथ साथ नास्ता का पैकेट समेत अन्य समाग्री दी गई। रन फोर वन कार्यक्रम का आयोजन मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान से रविवार को सुबह 6 बजकर 37 मीनट पर शुरु हुई। वहां से युवक दौड़कर सुरदा क्रॉसिंग तक गये और वहा से लौटकर पुन: मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर वन विभाग के वरीय अधिकारी के साथ-साथ कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।