Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRevenue Camp Held in Musabani to Address Land Issues

प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन, लगान रसीद निर्गत करने के लिए ग्रामीणों ने दिया आवेदन

मुसाबनी में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। यह शिविर दक्षिण इचड़ा, तेरेंगा, सुरदा, दक्षिण बदिया एवं पारूलिया पंचायतों में आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने लगान रसीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 20 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन, लगान रसीद निर्गत करने के लिए ग्रामीणों ने दिया आवेदन

मुसाबनी। प्रखंड में गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यह शिविर दक्षिण इचड़ा पंचायत भवन, तेरेंगा पंचायत, सुरदा पंचायत, दक्षिण बदिया एवं पारूलिया पंचायत भवन में आयोजित हुआ। इस शिविर का मकसद वैसे ग्रामीणों की फरियाद उनके पंचायत में जाकर सुनना था, जो अपनी समस्याओं को लेकर अंचल कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। इस शिविर में उपस्थित अंचल अमीन विशाल मार्डी, सुनील हांसदा ने ग्रामीणों से आवेदन लिया। इस आवेदन में अधिकतर आवेदन लोगों लगान रसीद काटने की समस्या को लेकर था। उसके बाद जमीन के प्लाट में हुई गड़बड़ी के सुधार के लिए भी आवेदन दिया गया। इसके साथ ही एक आवेदन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में गई जमीन के रैयत द्वारा दिया गया था, उसका कहना था कि मुझे मेरी जमीन का मुआवजा कंपनी से दिलाया जाए। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में यह राजस्व शिविर 24 फरवरी एवं 27 फरवरी 2025 को भी लगाया जाएगा। जहां ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का निदान कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें