Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRavan Dahan Festival Concludes in Baharagora with Cultural Programs and Community Spirit

खंडामौदा गांव में युवा मेला रावण दहन के साथ हुआ समापन

बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गांव में 5 दिवसीय रावण दहन मेला सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मेला का समापन किया और युवाओं की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रावण का दहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 10 Feb 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
खंडामौदा गांव में युवा मेला रावण दहन के साथ हुआ समापन

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में युवा मेला के बैनर तले द्वितीय वर्ष 5 दिवसीय रावण दहन मेला रावण दहन के साथ समापन हुआ। रावण दहन के अंतिम दिन रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने गांव के चौक में स्थित गोपबंधु मूर्ति ओर माल्यार्पण किया। ततपश्चात अतिथियों को चौक से ढोल नगाड़ा बजाकर सभास्थल तक लाया गया। मंच पर सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दिप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय युवा मेला सह रावण दहन का समापन किया गया। मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बहोत सारे छोटे बड़े मेला का आयोजन किया जाता है परंतु कहीं युवा मेला का आयोजन नहीं होता है। कोमेटी को उन्होंने तहे दिल से धन्यवाद देते हुए तथा तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार का युवाओं के द्वारा मेले को पांच दिन तक सुचारू रूप से संचालन करना बहोत बड़ी बात है। इस प्रकार के मेले से आपसी भाईचारे का संदेश भी देते हैं। इस मौके पर खंडामौदा सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। ततपश्चात खंडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ततपश्चात देर रात को रावण दहन देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से हजारों की संख्या में लोंगो की भीड़ उमड़ पड़ी। ततपश्चात 4 घंटा तक आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया और मेला का समापन हुआ। मौके पर मीना बाजार भी बैठा है। उक्त पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने को लेकर युवा मेला के अध्यक्ष इंद्रजीत मुंडा,गोपाल चंद्र बेरा,चंद्र शेखर आचार्य, भाष्कर बारीक, श्यामपद सिंह,कृष्ण बेज,शुखदेव कामिला,तपन आचार्य,खकन मुंडा,मंटू सिंह,मिहिर बेरा,खकन मंडल, मिथुन मुंड़ा,पूर्ण दलाई,उत्तम कालिंदी,सुकुमार कालिंदी, संभु कालिंदी,शिबू बेहरा, नेतु बेहेरा, गौरव बेहेरा, चेपा बेहेरा, राजू बेहेरा,रिंकू बेहरा आदि समेत सभी सदस्य मेला को सफल बनाने के लिए जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें