मुसाबनी में नए सामुदायिक संसाधन भवन का लिया जायजा
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने मुसाबनी का दौरा किया। उन्होंने नए सामुदायिक संसाधन भवन का निरीक्षण किया और महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने निर्देश दिए...

मुसाबनी, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने शनिवार को मुसाबनी का दौरा किया। इस अवसर पर पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत बनाए गए नए सामुदायिक संसाधन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उनका जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुना और हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक संसाधन भवन का निरीक्षण किया, इस भवन को उपयोग में लाने हेतु उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता एवं अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी से पुराने प्रखंड कार्यालय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दक्षिण बदिया स्थित नए सामुदायिक संसाधन भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मजदूरों के वेलफेयर फंड से बने सामुदायिक भवन जिसे मजदूरों के परिवारों के उपयोग के लिए बनाया गया था, उसे जल्द ही इस भवन को लेकर सीआरपीएफ कमांडेंट से बात कर इसे खाली कराया जाएगा। मौके पर उन्होंने कहा कि मुसाबनी बाजार से वसूली जा रही मासूल की जानकारी डीडीसी से बात कर उसमें सुधार किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने सुरदा क्रॉसिंग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया, एवं वहां की सभी सुविधाओं को देखा, साथ ही उन्होंने आवासीय विद्यालय की वार्डन को कई दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।