कोवाली थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित
पोटका में जिला दंडाधिकारी के आदेश पर हर बुधवार भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोवाली थाना परिसर में शिविर में 6 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 2 का तत्काल समाधान किया गया। ग्रामीणों को जमीन...
पोटका। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर अनन्य मित्तल के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह के दिन बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के कोवाली थाना परिसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी निकीता बाला, थाना प्रभारी धनंजय पासवान, मुखिया संगीता सरदार, मुखिया सुचित्रा सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया सिमती सरदार, ग्राम प्रधान रंजीत प्रधान उपस्थित थे। शिविर में भूमि सीमांकन, जमीन विवाद के कुल 6 आवेदन जमा हुआ। इनमें 2 मामले को तत्काल निष्पादित किया गया, जबकि 4 मामले का निष्पादन हेतु थोड़ा वक्त लिया गया। मौके पर दो पक्षों में जमीन विवाद को देखते हुए इसमें धारा 144 लागू करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को अग्रसारित किया गया। इस अवसर पर सीओ ने कहा कि उपायुक्त द्वारा आए दिन बढ़ रहे जमीन विवाद को देखते हुए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन शुरू किया गया है। पहले दिन ही ग्रामीणों को इसका लाभ मिलने लगा। उन्होंने कहा कि अगले बुधवार (26 फरवरी)को पोटका थाना परिसर में ऐसा शिविर लगेगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का लाभ लेने की अपील किया है। शिविर में राजस्व उपनिरीक्षक लिटा मार्डी, परमानंद सिंह व अंचल अमीन देवराज कैवर्त भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।