चाकुलिया: विधायक ने पारा शिक्षकों के सेवानिवृत होने की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग की
झारखंड विधानसभा में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकारी संस्थाओं में डीएलएड प्रशिक्षण बंद करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं के...
चाकुलिया: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में अल्प सूचित प्रश्न काल के दौरान बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकारी संस्थाओं द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण बंद कर दिए जाने का मुद्दा उठाया। विधायक ने सदन में कहा कि निजी संस्थानों में अगर डीएलएड संचालित है तो सरकारी उपक्रमों में इसे बंद क्यों कर दिया गया ? उन्होंने आसन के माध्यम से विभागीय मंत्री रामदास सोरेन से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हित को देखते हुए अविलंब सरकारी उपक्रमों में डीएलएड की पढ़ाई चालू की जाए। विधायक ने पारा शिक्षकों के सेवानिवृत होने की आयु 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष करने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 2025 में भारी संख्या में पारा शिक्षक सेवा निवृत होने वाले हैं। ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन प्रभावित होने की संभावना है। साथ ही अल्प वेतनमान में काम करने वाले पारा शिक्षकों की सेवा निवृति की उम्र सीमा 62 वर्ष हो जाने से आर्थिक सहूलियत भी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।