Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Assistant Teacher Exam Candidates Demand Result and Response

सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर जेटेट पास सफल अभ्यर्थीयों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

बहरागोड़ा में सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के परिणाम और रिस्पांस की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विधायक समीर महंती को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि परीक्षा पहले ही हो चुकी है, लेकिन परिणाम अब तक जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 23 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर जेटेट पास सफल अभ्यर्थीयों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

बहरागोड़ा।सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का रिस्पांस की तथा रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने की मांग को लेकर जिला सहायक आचार्य अभ्यर्थी संघ के एक शिष्टमंडल ने रविवार को बहरागोड़ा विधायक समीर महंती को एक ज्ञापन सौंपा। आवेदन में कहा गया है कि सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा पहले ही संपन्न हो गई है। परंतु झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा रिजल्ट अब तक न ही रिस्पांस की तथा रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल विद्यार्थी परेशान है। वहीं विधायक को आवेदन देकर जल्द से जल्द परिणाम घोषित कराने की मांग की। विधायक ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष बात को रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बनबिहारी बेरा, नवकुमार जाना, लाल मोहन मुर्मू, सब्यसाची नायक, लक्ष्मी मंडल, हेमंत कर,तपन आचार्य, तुषार महापात्र, विश्वजीत मुंडा समेत कई जेटेट सफल अभ्यर्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें