Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInvestigation Launched Against Globus Spirit Pvt Ltd for Polluting Water in Baharagora

ग्लोबस स्प्रिट कंपनी से गंदा पानी निकलने पर एसडीएम ने किया खेतों का निरीक्षण

बहरागोड़ा के ओलदा गहलामुड़ा में ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की जांच की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी से जहरीला पानी और गैस निकलता है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। एसडीएम ने कंपनी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 21 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
ग्लोबस स्प्रिट कंपनी से गंदा पानी निकलने पर एसडीएम ने किया खेतों का निरीक्षण

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत ओलदा गहलामुड़ा मौजा में अवस्थित ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ग्रामीणों के अनुरोध पर एसडीएम सुनील चांद, एसडीपीओ अजित कुजूर, सीओ राजाराम सिंह मुंडा ने आकर जांच किया। इस दौरान ग्रामीण सनत पाल,अजित पाल, बादल सिंह,खकन सिंह, तरुण पाल,सुरेश सिंह,सुरई सिंह आदि का कहना है की ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गंदा पानी तथा जहारीला गैस हमेशा निकलता है। इस दौरान जब बरसात होता है उस समय ग्रामीणों का सैकड़ो बीघा जमीन जहरीला पानी के कारण बर्बाद हो गया है। एसडीएम सुनील चांद अपने टीम और ग्रामीणों के साथ जाकर बारीकी से ग्लोबस स्प्रिट कंपनी के पीछे जमीन को देखे। उन्होंने मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुंदन ओझा और अमृतांशु कुमार को बुलाकर गंदा पानी कैसे निकलता है इस बिषय पर उन्होंने जवाब मांगा। इस पर कंपनी द्वारा बताया गया हमलोग जल्द ही पानी को बंद कर देंगे लेकिन एसडीएम ने इस बारे में कंपनी को लिखित देकर जल्दी पानी बंद करने के लिए कहा। इस दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बीबी सिंह मौके पर नहीं मिले। पूछताछ के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर कुंदन ओझा और अमृतांशु कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए।एसडीएम सुनील चांद ने कहा की ग्रामीणों के अनुरोद पर हम जांच करने आये हैं। इस दौरान ग्लोबस स्प्रिट कंपनी से गंदा मिट्टी और गंदा पानी का सिंपल लिया गया है। उसको जांच करने के लिए लेबोरेटरी भेजा जाएगा। कंपनी को भी लिखित आदेश जारी करने के लिए कहा गया है कि जल्दी गंदा पानी को बंद कर दें। अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें