Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInvestigation into Housing Scheme Irregularities for Tribal Community in Potka

पीएम जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की हुई जांच 

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के सबरनगर, सहारजुड़ी, बुटगोड़ा सहित अन्य गांवों में आदिम

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 16 Feb 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
 पीएम जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की हुई जांच 

पोटका। प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के सबरनगर, सहारजुड़ी, बुटगोड़ा सहित अन्य गांवों में आदिम जनजाति समुदाय के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में गड़बड़ी करने के आरोप की जांच जिला के आइटीडीए निदेशक दीपांकर चौधरी ने शनिवार को की। जांच के दौरान उन्होंने आवास योजना के स्वीकृत 34 सबर समुदाय के लाभुकों से एक-एक कर पूछताछ की। लाभुकों ने पदाधिकारी से स्पष्ट रूप में कहा कि 6 माह पूर्व हमलोग बैंक से 30-30 हजार रुपये निकासी किये। मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया पति सुकराम मुंडा ने हमलोगों को आवास प्रथम किस्त के अनुसार प्लींथ स्टेज तक बना देंगे कहकर रुपये लिए, लेकिन काफी दिनों तक आवास नहीं बनाए तो हमलोग मीडिया के माध्यम से यह मामला उठाये तब जाकर आवास बनना शुरू हुआ। वर्तमान में भी एक लाभुक का आवास निर्माण प्लींथ स्टेज तक नहीं हो सका है। मौके पर मुक्ति सबर, सारों सबर, लखी सबर, सुदाम सबर सहित अन्य से पूछताछ कर बयान कलमबंद किया गया। पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुखिया वीणा मुंडा से कहा कि लाभुकों के आरोप सही हैं तो आवास बनाने में इतना विलंब क्यों हुआ। इससे प्रतीत होता है कि इसमें मंशा सही नहीं था। इस अवसर पर बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, पंसस सीताराम हांसदा, ब्लाक कोर्डिनेटर तापस त्रिपाठी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें