टीपीएस डीएवी में किया गया झारखंड के कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन
रविवार को टीपीएस डीएवी बहरागोड़ा में झारखंड के कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एम.एस.रामचंद्र राव, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, और अन्य न्यायाधीशों ने भाग लिया।...
बहरागोड़ा।रविवार को टीपीएस डीएवी बहरागोड़ा में झारखंड के कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। उद्घाटन का कार्यक्रम झालसा सभागार, न्याय सदन, रांची से हुआ। इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एम.एस.रामचंद्र राव मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह -संरक्षक, झालसा माननीय श्रीमान. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा ,जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय और अध्यक्ष, एचसीएलएससी उपस्थित थे। इस अवसर पर टीपीएस डीएवी में जस्टिस विकास कुमार भगत, न्यायाधिकारी सह सिविल जज (जूनियर डिविजन) सह जे.एम. प्रथम श्रेणी, घाटशिला /बहरागोड़ा अलंकार तमडीया , सहायक एस. डी.एल.एससी , सुबोध हेम्ब्रम अधिवक्ता , सुनील सीट , आनंद कुमार साहू , राजेश प्रहराज , राजा भोल ,दासमात हांसदा समेत अन्य विशिष्ट सदस्यगण,स्कूल के चेयरपर्सन डॉ बिनी षड़ंगी, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल थे।लीगल लिटरेसी क्लब का क्या महत्व है? इस विषय पर माननीय जस्टिस विकास कुमार भगत एवं चेयरमैन डॉ बिनी षड़ंगी ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्लब से बाल विवाह की रोक थाम ,वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून , महिलाओं की सुरक्षा, दहेज उत्पीड़न आदि को रोक सकते है। कक्षा नौ से 12 वीं तक के नए सदस्य की संख्या तीस है। अंत में स्कूल के प्राचार्य ने लीगल लिटरेसी क्लब के महत्व के ऊपर प्रकाश डालकर सभी बच्चों को अपने मौलिक अधिकार एवं कानूनों से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।