Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Celebration of First Anniversary of Shri Rameshwaram Shiv Temple in Musabani

श्री रामेश्वरम शिव मंदिर में हवन पूजन

मुसाबनी में श्री रामेश्वरम शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। उड़ीसा से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने भी इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 21 Feb 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
श्री रामेश्वरम शिव मंदिर में हवन पूजन

मुसाबनी। श्री राम मंदिर मुसाबनी प्रांगण में श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए उड़ीसा रायरंगपुर से पंडित अरूप राय सामंत एवं मानस दास के साथ-साथ मुसाबनी के पंडित मनोरंजन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराया। बुधवार रात से ही पंडितों ने देव आवाह्न का कार्य संपन्नन किया। गुरुवार को मुख्य यजमान चंदन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। पंडितो ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूजा अर्चना के साथ सूर्य पूजन, अभिषेक एवं हवन आदि कराकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। वर्षगांठ समारोह को सफल बनाने में श्री राम मंदिर कमेटी के किशोर साव, गांधी बेहरा, सचिन बाग, पिंटू साव, स्वप्न प्रधान, सूरज कुमार, राजू सिंह, शांतनु घोष, निरंजन महापात्र, शिव कुमार, संजय, बाप्पी, सिंटू, बिनोद, प्रदीप आदि का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें