Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFarmers Fair in Potka Agricultural Exhibition Highlights Innovation and Collaboration

किसान मेला में नई तकनीक अपनाने पर दिया जोर

पोटका की तेंतला पंचायत में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य किसानों को एक मंच पर लाना और फसल उत्पादन के अनुभव साझा करना था। मुख्य अतिथि ने किसानों को आधुनिक खेती और तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 10 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
किसान मेला में नई तकनीक अपनाने पर दिया जोर

(फोटो कैप्शन 10 पोटका 7 किसान मेला में प्रदर्शनी और विचार रखते अतिथि) पोटका, संवाददाता । पोटका की तेंतला पंचायत भवन परिसर में सोमवार को समेकित जन विकास केंद्र संस्था के सहयोग और जागरूकता किसान मंच के द्वारा किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को एक मंच लाना, आपसी अनुभवों को साझा करना और अपनी फसलों के उत्पादनों को प्रदर्शित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया अमृत माझी, विशिष्ट अतिथि जिला कृषि उप निदेशक, आत्मा विभाग से गीता कुमारी समेकित जन विकास  संस्था के निर्देश बिरेंद्र उप निदेशक फादर नविन क्रास्ता, परियोजना समन्वयक रोथीन हेंब्रम तथा प्रखंड आत्मा  विभाग से बीटीएम कौशल झा, जेएसएलपीएस से निखील जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम उद्घाटन किया। अतिथि ने मौके पर कहा कि किसानों को अच्छे उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों पर बदलाव लाने की जरूरत है। खेती के क्षेत्र में नवाचारों को अपनाएं। उन्होंने किसानों को तकनीकी ज्ञान और आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर कृषकों ने भी अपने विचार और सुझाव रखा। कार्यक्रम में 11 गांवों से 120 कृषकों ने भाग लिया। कृषक बंधु अपने कृषि उत्पादों का प्रदर्शनी किया । 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें