गोविन्द विद्यालय मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर में गोविन्द विद्यालय तमुलिया में शनिवार को कक्षा नर्सरी से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने विभिन्न अंदाज में प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मन्त्रमुग्ध...
जमशेदपुर । शनिवार को गोविन्द विद्यालय तमुलिया के प्रांगण मे बच्चों की कला को निखारने के उद्देश्य से कक्षा नर्सरी से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l सभी बच्चों ने अपने अलग -अलग अंदाज मे प्रस्तुति दी l जिसमें निर्णयक मंडली के सदस्यों हेड ऑफ़ एच.ओ.डी नौशाद रज़िया एवं शिखा सिंह के साथ दर्शक भी प्रस्तुति को देखकर मन्त्रमुग्ध हो गए और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूँज उठा l मौजूद सभी लोगों ने बच्चों की कला को देखकर खूब सराहना की l इस मौके पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, हेड ऑफ़ एच.ओ.डी नौशाद रज़िया, सीनियर कोऑर्डिनेटर हरविंदर कौर, जूनियर कोऑर्डिनेटर शबाना परवीन एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थें l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।