Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsElephant Crosses Railway Track in Chakulia Raising Safety Concerns

चाकुलिया के जंगल में अप रेलवे ट्रैक पर आया हाथी

चाकुलिया के सुनसुनिया जंगल में एक हाथी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर हाथी जंगल की ओर भागा और रेल लाइन को पार किया। इस क्षेत्र में अक्सर हाथियों की उपस्थिति रहती है, जिससे ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 21 Feb 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया के जंगल में अप रेलवे ट्रैक पर आया हाथी

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया और कोकपाड़ा स्टेशन के बीच स्थित सुनसुनिया जंगल में अप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक हाथी आ पहुंचा। हाथी को कुछ ग्रामीण खदेड़ रहे थे। इसी दौरान हाथी जंगल में उत्तर दिशा की ओर से भागते हुए रेल लाइन को पार कर दक्षिण की ओर गया। विदित हो कि सुनसुनिया साल जंगल में अक्सर जंगली हाथी रहते हैं। इस जंगल के बीच से अप, डाउन और थर्ड लाइन गुजरी है। हाथियों का झुंड अक्सर रेलवे ट्रैक को पार करता है। इस स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हाथी किसी ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं। इससे ट्रेन दुर्घटना भी हो सकती है। हाथी और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जंगली इलाके में रेलवे लाइन के किनारे बाड़ नहीं बनाए गए हैं। वहीं अंडरपास भी नहीं बना है। लिहाजा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हालांकि जंगलों में हाथियों के होने की सूचना वन विभाग द्वारा रेल प्रशासन को दी जाती है। इससे रेल प्रशासन ट्रेनों की रफ्तार धीमी करने का फरमान जारी कर देता है। इन दिनों चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में कई जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें