Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsElectricity Supply Issues Addressed by Local Leaders in Musabani

लेंजोबेड़ा : ग्रामीणों ने बिजली समस्या दूर करने की मांग की

ने विद्युत समस्या को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन मुसाबनी । संवाददाता अंश 19 के जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू के प्रतिनिधि व पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 16 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
लेंजोबेड़ा : ग्रामीणों ने बिजली समस्या दूर करने की मांग की

मुसाबनी। अंश 19 के जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू के प्रतिनिधि व पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में पारुलिया पंचायत के लेंजोबेडा गांव के ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में विद्युत की समस्या को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, घाटशिला के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार से भेंट कर एक आवेदन दिया। इस संबंध में बुद्धेश्वर मुर्मू ने बताया की खेलाडीह से लेंजोबेड़ा तक लगभग 2 कि. मी. 11 हजार केवी का तार दो फेज में ही गया है, दो फेज होने के कारण दर्जनों छोटे-छोटे टोला में दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति में लगातार समस्या बनी रहती है। सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर सालखान मुर्मू, शंकर हेंब्रम, वर्षा मार्डी, बिरेन सामंत आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें