Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDispute Erupts Over Payment for Traditional Chhau Dance in Kashi-Dih Village

छउ नृत्य का पैसा नहीं देने पर हब्बा डब्बा खेलाने वाले के घर पहुंचे ग्रामीण

गालूडीह के काशीडीह गांव में छउ नृत्य और मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया। हब्बा डब्बा टीम ने पहले से एडवांस लिया लेकिन नृत्य के दौरान प्रदर्शन नहीं किया। इसके कारण ग्रामीणों ने हंगामा किया और अंततः टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 26 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
छउ नृत्य का पैसा नहीं देने पर हब्बा डब्बा खेलाने वाले के घर पहुंचे ग्रामीण

गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव में शुक्रवार को छउ नृत्य सहित मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसमें बोकारो और पटमदा के छउ नृत्य टीम पहुंची थी। छउ नृत्य टीम के एक सदस्य हब्बा डब्बा चलाने वालों ने जिम्मा लिया था । इसके साथ ही 10 दिनों पहले 3 हजार रुपए एडवांस भी दिया था। शुक्रवार को मुर्गा पाड़ा सहित छउ नृत्य हुआ, पर हब्बा डब्बा के टीम ने 3-4 बार आना जाना भी किया फिर किसी कारणवश हब्बा डब्बा का खेला नहीं लगाया। दूसरी ओर हब्बा डब्बा खिलाने वाले सदस्यों ने कहा कि वह खेल लगाने के बदले छउ नृत्य के एक टीम का खर्चा 24 हजार रुपये देंगे।ग्रामीण उसी के भरोसे रह गये, लेकिन हब्बा डब्बा वालों ने खेल लगाया ही नही, नाही छउ नृत्य के टीम को पैसा देने ही पहुंचे। दूसरी ओर छउ नृत्य की दोनों टीमों शनिवार की अहले सुबह प्रोग्राम समाप्त कर जब धर जाने लगे तो पैसे की मांग किया। हालांकि उस समय गांव वालों ने चंदा कर पैसा देकर टीम को विदा कर दिया। इसके बाद काशीडीह गांव के ग्रामीण हब्बा डब्बा खेलाने वाले के घर पहुंच गया और लगभग 2 घंटा तक जमकर हो हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक छउ नृत्य के एक टीम का पैसा 24 हजार जो स्वीकार किया है ,उसे देना पड़ेगा, जब तक पैसा नहीं दोगें हम लोग नहीं जाएंगे। इसके बाद बहुत विवाद के बाद हब्बा डब्बा के सदस्यों द्बारा पैसा दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें