Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBroad Daylight Robbery 4000 Rupees Stolen from Man in Chaibasa Court

चाइबासा कोर्ट रोड से दिनदहाड़े 4 हजार की लुट

चाईबासा में शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 4000 रूपए लूटने का मामला सामने आया। मनोहरपुर के निवासी चरण पुरती कोर्ट में बिजली विभाग के मामले को सुलझाने आया था। नाश्ता करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 22 Feb 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
चाइबासा कोर्ट रोड से दिनदहाड़े 4 हजार की लुट

चाईबासा। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कोर्ट रोड में एक व्यक्ति से दिनदहाड़े चार हजार रूपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर के टिमरा गांव निवासी चरण पुरती शनिवार को सुबह 10 बजे बिजली विभाग के एक मामले को फाइनल कराने के लिए चाईबासा न्यायालय आया था। वह अपने अधिवक्ता मधुमिता माइती के पास गया। उसके वकील के द्वारा सारे फॉर्म को भर दिया गया। इसी दौरान चरण पुरती ने अधिवक्ता से कहा कि वह नाश्ता कर के आ रहा है ।नाश्ता करने के लिए कोर्ट रोड में आया तो उसे एक व्यक्ति मिल गया, जो उसे बताया कि वह भी मनोहरपुर का रहने वाला है। वह बातो बातो में कुछ दूर उसे ले गया और कहा कि 5 सो रूपए का खुदरा चाहिए ।चरण पुरती ने अपने पॉकेट से 4 हजार रूपए निकाला और उसे खुदरा देने लगा ।इसी बीच उक्त ने उसके हाथ से पैसे को छीन कर भाग् गया। कुछ लोग ने उसे पकड़ने की कोशिश की ,लेकिन वह अचानक गायब हो गया। उसे पकड़ा नहीं जा सका। इस घटना से न्यायालय के बाहर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। अधिवक्ता मघुमिता मांगती ने बताया कि चरण पुरती बिजली विभाग का एक मामले को जुर्माना भर कर खत्म कराने के लिए चाइबासा आया था।जब उसके सारे फार्म को भर दिया गया तो वह नाश्ता करने के लिए होटल जा रहा था। रास्ते में उसे एक व्यक्ति मिला,जो अपने को मनोहरपुर निवासी बताया और उस से 5 सौ रुपए का खुदरा मांग।चरण फुर्ती उसे खुदरा देने के लिए पाकेट से पैसा निकाला तो उक्त व्यक्ति ने चरण फुर्ती के हाथ से सभी पैसे लेकर भाग गया।चरण पुरती से 4 हजार रूपए लुट कर भाग गया।घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक पुलिस को नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें