Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBlood Donation Camp in Musabani Commemorates Kargil Martyr Dilip Besra

बेनाशोल पंचायत भवन में 50 युवाओं ने रक्तदान किया

मुसाबनी में शहीद दिलीप बेसरा की 43वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शहीद के माता-पिता ने उद्घाटन किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 16 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
बेनाशोल पंचायत भवन में 50 युवाओं ने रक्तदान किया

मुसाबनी।शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति, बेनाशोल और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत भवन में लगातार तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 50 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। सर्वप्रथम शहीद के पिता सिंगराई बेसरा एवं माता फुलमुनी बेसरा ने अपने लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर इस रक्तदान शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया गया। शिविर में कारगिल के शहीद दिलीप बेसरा की 43 वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर समूचे पंचायत वासियों ने अपने वीर सपूत के लिए रक्तदान कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित किया। वीवीडीए के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने रक्त संग्रह किया। शिविर में ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर 76 बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए । रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ अंग वस्त्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से शहीद के पिता सिंगराई बेसरा, मुखिया सुकुरमुनी हेम्ब्रम, राजेश मार्डी, झामुमो नेता गौरंग माहली, उपमुखिया पिंटू दास, आशिष मार्डी, नारायण बेसरा, प्रशांत कुमार हांसदा, चांदू राम टुडू, सोमनाथ हांसदा, राजु महतो, प्रदीप सोरेन, जयपाल सिंह सोय, फकीरा सोरेन, संतोष लकड़ा, मेघराय टुडू, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें