Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsYouth Struggle Cricket Tournament Final Jharkhand s Khonhar Team Triumphs Over UP s Kon

यूपी के कोन को हरा झारखंड का खोन्हर बना विजेता

बलिगढ़ पंचायत में युवा संघर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपी के कोन और झारखंड के खोन्हर टीम के बीच खेला गया। कोन ने 90 रन बनाए और ऑल आउट हो गई, जबकि खोन्हर ने 91 रन बनाकर जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 24 Feb 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के कोन को हरा झारखंड का खोन्हर बना विजेता

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड के पास युवा संघर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूपी के कोन बनाम झारखंड के खोन्हर टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने टॉस कर उद्घाटन किया। शुरुआती पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय कोन की टीम ने लिया टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए खोन्हर की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाकर खिताब जीत लिया। विजेता खोन्हर टीम को बड़ा कप व उपविजेता टीम कोन को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन्हें सहयोग करने की जरूरत है। वह उसके लिए हमेशा तैयार हैं। मौके पर रमेश राम, मनीष कुमार गुप्ता, नेमचंद शाह, संतोष पासवान, विमलेश यादव सहित कमेटी के अन्य सदस्य और दर्शक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें