मारपीट में मुखिया पति घायल, रेफर
भवनाथपुर में वनसानी पंचायत की मुखिया इलायची देवी और उनके पति राजेश्वर पासवान के बीच विवाद हिंसक हो गया। शुक्रवार रात को हुई मारपीट में राजेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीएचसी भवनाथपुर में...

भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत वनसानी पंचायत की मुखिया इलायची देवी और उनके पति राजेश्वर पासवान के बीच आपसी विवाद हिंसक रूप ले लिया। घटना शुक्रवार रात की है। आपसी विवाद में घटी मारपीट की घटना में रोहनियां निवासी मुखिया पति राजेश्वर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी में लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद तैनात चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रजनी रंजन अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।