Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVillagers Demand Underpass Construction Amid NH 75 Widening in Ramgarh Tola

अंडरपास बनाने की मांग

रामगढ़ टोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर अंडरपास निर्माण की मांग की है। एनएच 75 चौड़ीकरण के चलते उन्हें आवागमन में कठिनाई हो रही है। गांव के लोग चाहते हैं कि रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
अंडरपास बनाने की मांग

रमना। थानांतर्गत अंतर्गत रामगढ़ टोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर अंडरपास निर्माण की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि रमना में एनएच 75 चौड़ीकरण सह बाईपास निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। पीपल तर से रामगढ़ टोला होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में कोई अंडरपास नहीं बनाया जा रहा है। उक्त कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाली बड़ी आबादी को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई अन्य मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पुराने मार्ग में ही अंडर पास निर्माण की व्यवस्था की जाय । उससे बड़ी आबादी को राहत मिल सके। क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने भी उक्त मार्ग में अंडर पास निर्माण के लिए अनुशंसा की है। अंडरपास निर्माण की मांग करने वालों में गोपाल राम, बालरूप राम, नंदू साह, दया पासवान, एस कुमार पासवान, भरत पासवान, बनारसी बैठा, कृष्णा बैठा, विशुन देव बैठा, राम किशुन बियार, महेंद्र ठाकुर सहित 572 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें