Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSuspected Guillain-Barr Syndrome Patient Hospitalized in Garhwa

सदर अस्पताल में संदिग्ध मरीज मिला

गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध गिलियन-बैरे सिंड्रोम पीड़ित मरीज पाया गया। उसे पहले बुखार हुआ था और फिर हाथों में कमजोरी और भूख नहीं लगने की समस्या हुई। इलाज के बाद भी उसकी स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 23 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में संदिग्ध मरीज मिला

गढ़वा। जिलांतर्गत गुलैनबरी सिंड्रोम पीड़ित संदिग्ध मरीज मिलने की खबर की चर्चा शनिवार को होती रही। उक्त मरीज डंडई थानांतर्गत एक गांव का है। शनिवार को उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ टी.पीयूष ने उसका इलाज किया। उसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि उसे 10 दिन पहले बुखार हुआ था। उसके बाद हाथ में झिनझिनी और कमजोरी के साथ भूख नहीं लगने की शिकायत हुई। उसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार के डेहरी ऑन सोन में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं पर दो दिनों तक उसका इलाज चला। ठीक होने के बाद जब उसे घर लेकर आए तो अगले ही दिन तबीयत फिर से बिगड़ गई। तब उसे डेहरी ऑन सोन के उसी निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां सुधार नहीं होने पर उसे सदर अस्पताल लेकर आए। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिले में अबतक एक भी जीबी सिंड्रोम का मरीज नहीं है। जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी किसी मरीज को जीबी सिंड्रोम पीड़ित नहीं कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें