Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsShivaratri Preparations at Jogiya Baba Temple in Gadhwa

जोगिया पहाड़ी पर शिवरात्रि पर होगा मेले का आयोजन

गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के नावाडीह-टोरीकला गांव में जोगिया पहाड़ी पर शिव मंदिर के लिए शिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा के लिए आते हैं। मेला दो दिन तक चलता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
जोगिया पहाड़ी पर शिवरात्रि पर होगा मेले का आयोजन

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत डंडई प्रखंड के नावाडीह- टोरीकला गांव स्थित जोगिया पहाड़ी पर निर्मित शिव मंदिर में शिवरात्रि के लेकर सारी तैयारियां कमेटी की ओर से कर ली गई है। उक्त स्थल पर शिवरात्रि और सावन महीने में मेले का आयोजन होता है। आस पास के अलावे काफी दूर दराज से यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूजा को लेकर श्रद्धालु दूसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं। दो दिवसीय मेले की शुरूआत एक दिन पहले ही कर दी जाती है। जोगिया बाबा मंदिर निर्माण समिति के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। पहाड़ी पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी व प्रसाद की व्यवस्था की गई है। मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पहाड़ी स्थित शिवलींग पर श्रद्धालु दर्शन व पूजन कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। मन्नतें पूरा होने पर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं। पहाड़ी स्थित जोगिया बाबा की महत्ता भी कम नहीं है। बाबा भोलेनाथ व जोगिया बाबा की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें