Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSDM Inspects Incomplete Water Supply Schemes in Narayanpur Village

अधूरी पेयजल योजनाओं को चालू कराने का ग्रामीणों ने की मांग

गढ़वा में पिछले दिनों कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में मुखिया मुखराम भारती द्वारा उठाई गई शिकायतों के आलोक में, एसडीएम संजय कुमार ने नारायणपुर गांव में अधूरी नलकूप योजनाओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
अधूरी पेयजल योजनाओं को चालू कराने का ग्रामीणों ने की मांग

गढ़वा, प्रतिनिधि। पिछले दिनों कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में अचला के मुखिया मुखराम भारती द्वारा रखी गई शिकायतों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में अधूरी पड़ी पांच नलकूप योजनाओं का निरीक्षण किया। मुखिया ने कॉफी संवाद में एसडीएम के समक्ष मामला उठाया था कि उनके पंचायत में 2022-23 की पेयजल योजनाओं को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। उक्त आलोक में एसडीएम ने यह निरीक्षण किया। उक्त क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले से पांच बोरिंग कर छोड़ दिया गया। उनमें न तो पंप लगाया गया न ही जलमीनार बनाया गया। ग्रामीणों ने उन्हें चालू कराने की मांग की। निरीक्षण में पाया गया कि नारायणपुर के रामू कुमार मेहता के घर के सामने, राजेंद्र कुमार मेहता के घर के सामने, श्याम मेहता के घर के सामने, लखन शर्मा के घर के सामने और सिमरिया टोला में कुल पांच बोरिंग फरवरी 2024 में किए गए थे। जल मीनार के लिए फाउंडेशन भी खोदा गया था। आसपास में गिट्टी, बालू भी पड़ी हुयी मिली किंतु जलमीनार का निर्माण नहीं हुआ। उसपर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम से पेयजल संकट को देखते हुए यथाशीघ्र सभी योजनाओं को फंक्शनल करवाने का अनुरोध किया।

एसडीओ ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को दो दिनों में वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं के प्राक्कलन व निविदा के अनुरूप शेष बचे हुए काम को नियमानुसार पूर्ण करने को कहा। उस दौरान एसडीएम ने नमूने के तौर पर एक बोर में जल स्तर की स्थिति को लेकर रस्सी से जांच भी कार्रवाई। उस दौरान पंचायत के उप मुखिया रामनाथ महतो, उदय रजवार, महेंद्र महतो, रिंकू देवी, कविता देवी, चंदन मेहता, रामू कुमार, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें