Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSahil Amin Clinches 2025 Kolkata Hard Court Tennis Championship Title

झारखंड के साहिल बने विजेता

गढ़वा के साहिल अमीन ने कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का पुरुष वर्ग का खिताब जीता। फाइनल में साहिल ने बंगाल के सौरव चौधरी को 6-0, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में भी उन्होंने मनीष बजाज को 6-0,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 24 Feb 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के साहिल बने विजेता

गढ़वा। बंगाल टेनिस एसोसिएशन व साउथ क्लब कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के पुरुष वर्ग का खिताब झारखंड के शीर्ष लॉन टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने जीत लिया है । फाइनल मुकाबले में साहिल ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के सौरव चौधरी को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लिया । शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के ही मनीष बजाज को 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था । यह खिताब साहिल ने दूसरी बार हासिल किया है। पिछले वर्ष भी साहिल ने ये खिताब अपने नाम किया था । इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता साऊथ क्लब में 15- 23 फरवरी तक किया गया था। साहिल वर्तमान में कोलकाता के दा टेनिस ट्री एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह जानकारी उनके पिता ने दी। वह गढ़वा पुलिस में तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें