पहलगाम घटना के खिलाफ मशाल जुलूस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। यह...

डंडई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार रात प्रखंड मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मौके पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस बाबा वीर कुंवर स्थान से शुरू होकर लवाही मोड़ होते हुए आंबेडकर चौक तक पहुंचा। उस दौरान दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। उक्त अवसर पर शंकर चौधरी, राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता, राजीव कुमार, मनीष ठाकुर, राकेश कुमार, पीयूष चंद्रवंशी, अमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।